
(दुद्धी सोनभद्र )दुद्धी कस्बा स्थित इंडियन बैंक मुख्य शाखा दुद्धी के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार के नेतृत्व में आज इंडियन बैंक के बैंक कर्मियों ने रैली निकालकर नव वर्ष उत्सव योजना इंड शक्ति 555 के लिए लोगों को जागरूक किया रैली दुद्धी के मुख्य शाखा से कस्बे में भ्रमण कर लोगों से इस नई योजना का लाभ लेने की अपील की। यह भी कहा कि नए वर्ष को लेकर बैंक द्वारा फिक्स डिपॉजिट पर समान नागरिको के लिए 7% ब्याज दर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15% ब्याज दे रही है। जिसमें आमजन 5000 रुपये से ऊपर धनराशि मियादी जमा पर इस आकर्षक ब्याज का लाभ ले सकते हैं। बैंक की यह योजना 555 दिनों के लिए फिक्सधन राशि पर लागू होगी अन्य योजनाओं में भिन्न भिन्न ब्याज दर निर्धारित है ।शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सभी बैंकों से सबसे अधिक ब्याज लाभ देने वाली हमारी इंडियन बैंक है जिसने यह योजना नए वर्ष के उपलक्ष में आमजन के लिए लागू किया है। सभी लोग इंडियन बैंक शाखा से में पहुंचकर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं ।तो ले सकते हैं ।यह योजना सीमित समय के लिए है ।इसलिए देर ना करें और इस योजना का लाभ लें इस मौके पर अमवार शाखा प्रबंधक अनिमेष कुमार विजय कुमार जयसवाल रोहित राज अश्वनी सिंह सनी यादव रामकेवल पवन कुमार अनिल पांडे सहित अन्य बैंक कर्मी बैंक मित्र मौजूद रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal