दर्जनों महिला पुरुष बच्चों को काट कर किया घायल ।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के गुरमा वार्ड दो और वार्ड नौ में दो सप्ताह से दो पागल कुत्तों ने दर्जनों महिला पुरुष बच्चों को काट कर घायल कर देने से नगरवासियों में दहशत फ़ैल गया है। नगरवासियों ने अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। वहीं गुरमा कालोनी के कुछ युवकों ने कालोनी में एक घुम रहा पागल कुत्ते को सोमवार शाम को लाठी डंडों से घेरकर गुरमा चौराहे के समीप मार डाला गया। वहीं दूसरे पागल कुत्ते का डर भय आज भी बना हुआ है। जो महिला पुरुषों को कौन कहे पालतु जानवरों को भी काट रहा है। उक्त सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal