(आदित्य सोनी)
पिपरी (सोनभद्र)। स्थानीय नगर पंचायत के वाल्मीकी पार्क में विश्व दिव्यांग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्जवलन एवं अतिथियों के स्वागत एवं मार्ल्यापर्ण के साथ हुई। जी.आई.सी पिपरी के शिक्षक संगीत त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया। सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट की तरफ से शाल तथा रोटरी क्लब की तरफ से दिव्यांगो को कम्बल बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
रेणुकूट अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह, अतिविशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब रेनुकूट प्रेसिडेंट रोटेरियन आदित्य सिंह, सचिव रोटेरियन मनीष सिंह, काशी क्षेत्र भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती इशिका पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि इनर व्हील क्लब रेणुकूट अध्यक्ष प्रमिला पोद्दार, श्रीमती सरिता अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, गीता सिंह, संजय सोनी, प्रदीप सिंह पटेल मौजूद रहे। गंगा सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष सदानन्द सोनी जी ने अपने शानदार मंच सञ्चालन से कार्यक्रम में जान डाल दी। इस
अवसर पर सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के संगठन मंत्री अमर पाल सिंह, सचिव अरुण कुमार तिवारी, प्रबंधक सुनील कुमार गौड़, समाजसेवी अनुज अग्रवाल, मनीष सिंह, अनुपम तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष ओझा ने अपने भाषण में दिव्यांगों की एकजुटता का आह्वान किया तथा ”दुनिया के सारे दिव्यांगों तुम एक हो जाओ” और ”जय सर्वेश्वर” का नारा लगवाकर कार्यक्रम का समापन किया।