
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित वैभवशाली हमारे समाज,विचार परिवार को गौरवांन्वित संगठित एवं नव उर्जा सृजन करने वाला ऐसे *स्वयंसेवक संगम* का आयोजन
*संगठित हिन्दू समर्थ भारत* के निमित् कार्यक्रम रविवार को दुदहिया मंदिर के प्रांगण में
संपन्न हुआ । जिसमें जरहा मंडल के आस पास के गांव से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक एंव विचार परिवार पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी पी गुप्ता के द्वारा हुआ,
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गणेश शर्मा , खण्ड संघचालक बिका रावत, जिला महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख सुजित, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला शारीरिक प्रमुख रामकुमार, बजरंग दल के
जिला संयोजक संदीप गुप्ता, जिला कुटुम्ब प्रबोधन सरोज तिवारी,खण्ड शारीरिक प्रमुख सतीश,खण्ड प्रचार प्रसार प्रमुख अवधेश, अभय श्रीवास्तव, भीषम सिंह, एस बी पाठक, रामेश्वर जायसवाल, कन्हैया वर्मा जी, संजय गुप्ता, मनीष सिंह, चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय यादव, संदीप उपाध्याय, रतन गोंड, सूरज, मनीष, सोमु, विजय पाल के साथ नगर के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal