वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट


मंगलवार को बाबा दर्शन पहुंचे तमिलवासी
पुष्प वर्षा और स्वस्ति वाचन से हुआ स्वागत
भोगशाला में प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए तमिल वाराणसी। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में तमिल भाषी शिक्षाविद दर्शन करने पहुंचे। मंदिर की परंपरा के अनुसार सभी लोगों का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा और डमरू वादन करके किया गया। इसके बाद सभी मंदिर में जाकर बाबा का जल और दूध से अभिषेक किया। अभिषेक करने के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट करके किया गया। स्वस्तिवाचन के साथ-साथ पुष्प वर्षा कर सभी का भव्य स्वागत हुआ। सभी दर्शनार्थी श्री काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता और भव्यता को देखते हुए गंगा घाट पर गए। इस यात्रा की सभी ने काफी सराहना की। श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा की इच्छा से हम लोगों को यह दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। इस यात्रा के दौरान सभी को माता अन्नपूर्णा का दर्शन और भोगशाला में प्रसाद ग्रहण कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal