
बीजपुर(सोनभद्र) बिकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम सभा महुली के टोला धरिकार बस्ती के हैंड पंप महीनेभर से खराब होने की वजह से पेयजल की किल्लत उतपन्न हो गई है।ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा ठोस कदम उठाकर हैंड पंप न बनवाए से ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है।ग्रामीणों ने शिकायती पत्र खण्ड बिकास अधिकारी को भेजकर लापरवाह जिम्मेदार कर्मियों के प्रति कार्यवाई व जल्द हैंड पंप बनवाए जाने की मांग किया है। ग्रामीण लखपति धरिकार, शोभा धारिकर,

राकेश ,धारिकर, रामसूरत धारिकर,रामचंद्र धारिकार, रामसुंदर,बिन्देसरी आदि ने खण्ड बिकास अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में दर्शाया है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार शिकायत कर हैंड पंप बनवाए जाने को कहा गया लेकिन कई महीने बीत गए आज तक मरम्मत कर नही बनवाया गया बिवश होकर खण्ड बिकास अधिकारी को पत्र भेजकर हैंड पंप बनवाए जाने की शिकायत किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि दलित धरिकार बस्ती के सैकड़ो के आबादी वाले इस मजरे में चार हैंड पंप पेयजल आपूर्ति के लिए लगवाए गए जो एक भी मरम्मत के अभाव में काम नही कर रहे है मजबूरन दूर दराज के कुआ,पोखरा,बाउली के गन्दा पानी पीने को हम सब ग्रामीण बिवश है जिससे इसके पीने से ग्रामीणों में बीमारी पनप रहा है। एक तरह जहाँ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना चालू कर के सभी को शुद्ध पानी की व्यवस्था कर रही हैं वही महुली प्रधान ग्रामीणों को पानी के लिए तरसा रहे हैं।ग्रामीणों को आशा है कि खण्ड बिकास अधिकारी को भेजे गए पत्र को गम्भीरता से लेंगे व लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाई करेंगे वही हैंड पंप की मरम्मत करवा कर हम सब ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जल्द आपूर्ति करवाएंगे।अगर उच्चाधिकारी द्वारा जल्द ठोस कदम उठाकर समस्या का समाधान नही कराया गया तो हम सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि हैंड पम्प की पाइप गिर गई हैं जिसके लिए मैंने रिपोर्ट ब्लॉक पर भेज दिया हैं। जल्द ही मरम्मत करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal