
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी ।जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज काशी विद्यापीठ के विपणन शाखा पर धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया जिसकी केन्द्र प्रभारी कविता शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
धान खरीद केंद्र पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती से जनपद में धान खरीद केंद्रों व राइस मिलों की जानकारी ली। विपणन अधिकारी ने बताया कि 38 धान खरीद केंद्र कार्यरत हैं तथा 4 राइस मिलें फंक्शनल हैं। जिलाधिकारी ने पूछा कि किसानो का पैसा बकाया तो नहीं तो उन्होंने कहा कि बकाया नहीं है ।
उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार से असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal