महादेव क्रिकेट क्लब धरती डोलवा के द्वारा समर्पण समिति के ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धरतीडोलवा गांव में शनिवार से समर्पण समिति के ग्राउंड पर महादेव क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। महादेव क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि समर्पण समिति धरतीडोवा के खेल मैदान पर उद्घाटन मैच बूटवेढवा वनाम बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें आज बिलासपुर की टीम ने शानदार पारी खेलकर बुटवेढवा को धराशाई किया। इस टूर्नामेंट में खेल के विजेता बनने वाले को ₹5100

सौ रू का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी और उपविजेता को ₹2100 का नगद पुरस्कार और ट्राफी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धरतीडोलवा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद कुमार स्टेशन मास्टर अरविंद एसएसबी संजय पासवान यूपी पुलिस पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता जोखू लाल ड्राइवर ,कोषाध्यक्ष बाबुराम, संयोजक मंजेश पासवान, पंकज, पप्पू, राकेश, पुटन, कमलराज,अमित, सुजीत, सीबी, आशीष, सोनू, सुनील, आंन्द,मिंटू, मिथलेश, सुकेश, गहरा, ओमप्रकाश, पवन, विकाश, मयख, विमर्श, सुबह रितिक, रोहित, एवं ग्रामवासी व समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal