पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने “खेलो बनारस-2022” की बेवसाइट khelobararas.com को किया लॉन्च।
“बताते चले कि खेलो बनारस-2022” का आयोजन 19 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक 694 ग्राम सभा, 100 न्याय पंचायत 08 विकास क्षेत्र तथा जनपद स्तर पर आयोजित होगी वाराणसी। खेलो बनारस-2022 का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से 19 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक वाराणसी के 694 ग्राम सभा, 100 न्याय पंचायत 08 विकास क्षेत्र तथा जनपद स्तर पर आयोजित की जायेगी। उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को खेलो बनारस-2022 की बेवसाइट khelobararas.com की लॉचिंग किया। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी०राम, महेश चन्द्र श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।खेलो बनारस-2022 प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष व महिला वर्ग में 11 वर्ष से 16 वर्ष व 16 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के अन्तर्गत आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी एथेलेटिक्स
(100 मी०, 200मी0, 400मी0 800मी0 1500 मी०, 3000 मी० दौड़) ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, खो-खो, कबड्डी, बालीवाल, भारोत्तोलन, कुश्ती पुशअप, रस्सी कूद और चिनअप खेलो में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, ब्लाक और जनपद स्तर पर
क्रमशः 19 नवम्बर, 22 नवम्बर, 26 नवम्बर व 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर (जनपद स्तर पर प्रतियोगिता दो दिवसो में सम्पन्न होगी) को होगा। प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभाग कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए khelobanaras.com बेवसाइट पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की शुरूआत आज मंगलवार से प्रारम्भ हो गयी है। इस अवसर पर “खेलो बनारस-2022” के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी, प्रणव सिंह नगर आयुक्त, डा० अरविन्द कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नेहरू युवा कल्याण केन्द्र के निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, राजेश सिंह दोहरी जिला व्यायाम शिक्षक, रणंजय सिंह, मनोज यादव, शशी भूषण त्रिपाठी व अरूण पाण्डेय उपस्थित थे।