
अनपरा।उर्जान्चल के आस्था के केन्द्र हम सभी के आराध्य देव श्री बालाजी महाराज झिगुरदा हनुमान मंदिर परिसर में मेला जय बंजरग सेवा समिति द्वारा मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी के सी जैन ने फीता काटकर किया।
बतौर विशिष्ट अतिथि आर डी सिंह आर जी खंडेलवाल जगदीश वैसवार रूद्र देव दुबे गोपाल गुप्ता अभिषेक विश्वकर्मा राम नरेश वैसवार अजय पांडेय श्री प्रमोद शुक्ल एवं संचालन दशाराम यादव के साथ साथ अनेक गणमान्य नागरिक एवं भक्तजन उपस्थित थे।।
सभी वक्ताओं ने मंदिर परिसर में सुंदरीकरण सुंदर व्यवस्था सुचारू रूप से चले इस पर विचार रखे गए।
मुख्य अतिथि के रूप में मैंने मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मकता के साथ एक विस्तृत प्लान तैयार करने के लिए जय बजरंग सेवा समिति को जिम्मेदारी दी गई है ।।
एक मास्टर प्लान तैयार करके हर दृष्टि से इसके विकास पर सभी एक मत थे।।
एक माह के अंदर ही एक विस्तृत प्लान के साथ बैठक करके विचार विमर्श किया जाएगा।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal