ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में कुएं में डूबकर एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी काजल पुत्री अजय बियार काजल की मां घर के कामकाज में लगी हुई थी। इसी बीच उनकी 5 साल की बच्ची

काजल खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गयी। कुएं में झांकने के दौरान वो उसमें गिर गयी और इतना बड़ा हादसा हो गया। इधर मां को अंदेशा हुआ और दौड़कर वो कुएं के पास पहुंची। तो देखा बच्ची को कुंआ में झांका तो अपने बच्चे को देखा तो दिहाड मार कर रोने लगी आस पास के अन्य लोग़ पहुँच गये कड़ी महेनत के बाद शव को बाहर निकाला !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal