ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाने क्षेत्र के कोलिनडुबा गांव निवासी 28 वर्षीय सुशील कुमार भारती पुत्र बुद्धि नारायण छत्तीसगढ़ के जशपुर कुंकरी में स्पंदना
बैंक लि०सीएम कलेक्टर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे । इस वर्ष ही इनका प्रोमोशन हुआ था । 13.10.2022 को आचानक तबीयत खराब हो गयी आनन फानन में नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों ने रांची रेफर कर दिया आलम अस्पताल रांची में इलाज शुरू ही हुआ था की 14.10.2022 सुबह 10.30 बजे चिकित्सकों ने सुशील कुमार भारती को मृत घोषित कर दिया।सुशील की अचानक मौत से परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। परिवार में पत्नी सुषमा , पुत्र शिवास 4 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मात्र 2 वर्षीय पुत्र आरयन को तो यह भी नहीं पता कि अब उसके पापा इस दुनिया में नहीं रहे। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पास के लोगों में भी उदासी छाई हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal