पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। अभिनेता ज़ैद ख़ान और सोनल मॉन्टरियो ने वाराणसी आ कर अपनी जल्द रिलीज़ होनेवाली फ़िल्म ‘बनारस’ के प्रमोशन में हिस्सा लिया जहां उन्हें वहां के स्थानीय लोगों का अच्छा-ख़ासा प्रतिसाद मिला। वाराणसी स्थित पराड़कर स्मृति भवन में आज पत्रकार वार्ता में बताया की जगह-जगह पर जाकर फ़िल्म को बड़े जोशो-ख़रोश के साथ प्रमोट कर रहे ज़ैद और सोनल लोगों के रेस्पॉन्स से बेहद ख़ुश हैं और अब उन्हें अपनी फ़िल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।
फ़िल्म ‘बनारस’ मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनाई गयी है जिसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज़ किया जा रहा है। यह फ़िल्म कन्नड़ और हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी। इस फ़िल्म का निर्देशन जरतगीर्थ ने किया है जिन्होंने हिट कन्नड़ फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ का भी निर्देशन किया था। उल्लेखनीय है कि उनकी इस फ़िल्म को हिंदी में भी ‘बेल बॉटम’ नाम से फिर से बनाया गया था जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।’बनारस’ एक ऐसी म्यूज़िकल प्रेम-कहानी है जो टाइम-ट्रैवल पर आधारित है। इस फ़िल्म की शूटिंग बनारस के सभी 84 घाटों समेत अन्य लोकेशन्स पर की गयी है। ‘बनारस’ 04 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।ज़ैद ख़ान एक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं, मगर उन्होंने अपनी एक अलग राह चुनी और एक्टर बनने का फ़ैसला किया। उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अपना डेब्यू करने से पहले अनुपम खेर के मुम्बई स्थित एक्टिंग एकेडमी ‘एक्टर प्रीपेर्स’ से अभिनय का प्रशिक्षण भी हासिल किया है। 24 साल के ज़ैद हिंदी और उर्दू धाराप्रवाह ढंग से बोलते हैं और दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ रखते हैं। ग़ौरतलब है कि ‘बनारस’ फ़िल्म में काम करने के लिए उन्होंने कन्नड़़ पढ़ना, लिखना और बोलना सीखा।एक अभिनेत्री के तौर पर सोनल मॉन्टीरियो कन्नड़ फ़िल्मों में काफ़ी लोकप्रिय हैं। उन्होंने 2018 में कन्नड़ फ़िल्म ‘अभिसारिके’ के ज़रिए फ़िल्मों की दुनिया में क़दम रखा था. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के लिए उन्हें एस आई एम ए अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर नामांकित किया गया था। सोनल को उनकी फ़िल्म ‘पंचतंत्र’ के लिए भी जाना जाता है। सोनल स्टारर और योगराज भट द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘पंचतंत्र’ बॉक्स ऑफ़िस पर एक सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई थी।फ़िल्म ‘बनारस’ में अच्युत कुमार, सुजय शास्त्री और देवराज जैसे मंजे हुए कलाकार भी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। तिलकराज बल्लाल के सहयोग से बनी इस फ़िल्म का संगीत अजानीष बी. लोकनाथ ने दिया है जबकि इसे बड़े ही ख़ूबसूरती के साथ अपने कैमरे में अद्वैता गुरूमूर्ति ने क़ैद किया है।