ग्रामीण क्षेत्रों के 30 युवा प्रशिक्षुओं ने प्राप्त किया तकनीकी प्रशिक्षण
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी सिंगरौली- शक्तिनगर के सीएसआर विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत मोबाइल हैंडसेट रिपेयरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से 30 प्रशिक्षुओं ने 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण के समापन पर जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा , वनिता समाज,एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान विचार

व्यक्त करते हुए जयिता गोस्वामी ने कहा कि मोबाइल हैंडसेट रिपेयरिंग कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन आसपास के स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया था, जिससे कि इस औद्योगिक क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को 120 घंटे सैद्धांतिक कक्षाएं और 180 घंटे की प्रायौगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी प्रशिक्षुओं ने इस सीएसआर के अभिनव पहल के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, मीनाक्षी मिश्रा, सेक्रेटरी, नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, कुमार आदर्श, कार्यपालक, सीएसआर, एनटीपीसी सिंगरौली एवं वनिता समाज की सम्मानित सदस्याएँ उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal