सत्यदेव पांडेय
चोपन। बारावफात पर्व के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में एसडीएम ने लोगों से सहयोग की अपील के साथ कहा कि पर्व दिलों को जोड़ने का काम करते हैं। इसलिए हमें इसे मिलजुल कर एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जुलूस
परंपरागत मार्गों से ही निकाला जाए। तथा कोई नई परंपरा की शुरूआत नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा कि आप सब भी असमाजिक तत्वों पर नजर रखे तथा ऐसे लोगो द्वारा किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे। बैठक में पूर्व से चले आ रहे मार्गो द्वारा ही जुलूस निकाले जाने की बात कही गई। इस मौके परथाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, जीतू भाई, महफूज आरिफ, जहांगीर खांन, सलीम कुरैशी, घनश्याम चौधरी, मजनू खान, रामनारायण पांडेय, मोजिब आलम, लिपिक अंकित पांडेय, मंसूर खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।