जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र। क्षेत्र के मंदिरों में सुविख्यात बाड़ी स्थित वैष्णो शक्तिपीठ धाम में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को सैकड़ों भक्तों ने नारियल, चुनरी, फूल माला चढ़ाकर मां के चरणों में मत्था टेका। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंदिर का कपाट खुलते ही दर्शनार्थी श्रद्धालु कतार में खड़े हो गए विद्वान पुजारी पंडितों द्वारा विधि विधान से गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन कर भव्य आरती की गई। तदोपरांत कतार में खड़े भक्त गुफा में

स्थित महालक्ष्मी महाकाली और महासरस्वती के पिंडी स्वरूप में विराजमान त्रिदेवियों का दर्शन पूजन किए। माता के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया मंदिर के बाहर भक्तगणों ने नारियल फोड़ा। व्यवस्था में लगे अग्रवाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने बताया की भीड़ को देखते हुए सुबह पांच बजे से माँ के दरबार दर्शन के लिए खोल दिए जाते हैं और रात्री दस बजे बंद हो जाता है ।बीच में एक से तीन बजे तक विश्राम के लिए दरबार बंद रहता है ।मंदिर में सुरक्षा के

लिए जगह जगह सी सी कैमरा लगाया गया गया है ।भक्तों के लिए देशी घी का हलुवा व चना प्रसाद में वितरण किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी समय समय पर चक्रमण करते रहे इसके अलावा महिला कांस्टेबल समेत पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal