
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ धाम को मिला एक करोड़ मशीनों का दान
-एचडीएफसी बैंक ने स्वच्छता कार्य के लिए दी मशीनें
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गुरुवार के दिन एचडीएफसी बैंक ने एक करोड़ रुपए कीमत की मशीनें दान दी, जिससे सफाई कार्य मे सहयोग मिलेगा।
गुरुवार की दोपहर मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने विधि विधान से मशीनों की पूजा पाठ की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेशों को लेकर बैंक ने अपने सीएसआर फंड से यह पुनीत कार्य किया है। इसके लिए बैंक को साधुवाद देते हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का परिसर अब लगभग 6 लाख स्क्वायर फिट हो गया है ऐसे में मशीनरी से सफाई करने में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इन मशीनों से धाम की सफाई एयरपोर्ट और मॉल की तरह हो सकेगी। एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड श्री मनीष टंडन ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैंक की ओर से सेवा करने का मौका मिला है यह एक सौभाग्य की बात है। आगे भी हम लोग बैंक की ओर से सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर विशेष कार्य अधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह, एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री रोहित खन्ना श्री कृष्णा मिश्रा, वरुण वंसल साहित कई लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal