करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)। जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में एक झाड़ फूंक के आश्रम का उद्घाटन 28 अगस्त 2022 को हुआ तबसे एक छोटे से गांव के एक चौराहे पर कई हजारों की भीड़ लगातार रह रहा था। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मौखिक रूप से सुकृत पुलिस

चौकी को दी गई थी। इसी बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन सोनभद्र में हुआ और जिस दिन उपमुख्यमंत्री सोनभद्र आने वाले थे ठीक उसी दिन बाबा आश्रम छोड़कर कहीं चले गए। लेकिन बाबा के

अंधविश्वास की दुकान फिर से लग गई भीड़ पहुंची हजारों के पार ठीक उसी तरह 7 सितंबर को सुबह से कई हजारों का मजमा लग गया इसी बीच बुधवार को सोनभद्र पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा को रंगे हाथों झाड़ फूंक कर लोगों में अंधविश्वास फैलाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal