
समर जायसवाल
दुद्धी/ सोनभद्र :विद्युत उत्पादन गृह रिहनद पिपरी में लगे 40 mva ट्रांसफार्मर शनिवार देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खराब हो गया।पूरी रात अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर को मरम्मत करने का कार्य किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।40 mva की ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण दुद्धी तहसील क्षेत्र के ब्लाक दुद्धी म्योरपुर व बभनी क्षेत्र की सभी विद्युत आपूर्ति 8 से 10 तक बाधित रहेगी।क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता वैकल्पिक सुविधा से समस्या को दूर कर सकते है।
उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता पिपरी सुजीत कुमार गुप्ता ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal