रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार को पिकनिक मनाने गए बालक का मंगलवार को नदी किनारे शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार सोमवार को बीजपुर बाजार निवासी सुनील उर्फ पीयूष (14)पुत्र वीरेंद्र राम अपने आठ दोस्तो के साथ मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित वरण नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे पिकनिक के दौरान बच्चो ने नदी किनारे खाना बनाने के बाद नदी में नहाने मौज मस्ती करने लगे इसी दौरान पीयूष मौके से गायब हो गया बच्चो का

ध्यान जब पीयूष की ओर गया तो वो उन्हें कहि दिखा नही तो बच्चे उसे खोजने लगे लेकिन बच्चो द्वारा प्रयास करने के बाद भी वो नही मिला तो बच्चे वापस घर आकर उसके दादा दादी को उसके गुम होने की सूचना दी।बीजपुर बाजार में मोची का कार्य कर रहे उसके दादा चंद्रिका ने जब सुना तो उसके होश उड़ गए वो दौड़ता हुआ बीजपुर थाने पहुंच गया और सारी जानकारी प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह को दी जानकारी लेकर प्रभारी निरीक्षक हरकत में आ गए व घटना स्थल पर

पहुंच कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।रातभर प्रभारी निरीक्षक मयहमरहियो के उसकी खोज बिन करते रहे सुबह पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से नदी में उतर कर खोजबीन शुरू की तो नदी के किनारे पानी मे उसका शव बरामद हुआ तो उसे निकाल कर थाने लाया गया तो बच्चे का दाहिना गाल का मांस किसी जानवर द्वारा पूरी तरह से खाया हुआ था व सर पर चोट लगी हुयी थी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक केंद्र भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि नदी में ज्यादा पानी नही था वो पानी मे डूबा कैसे इसकी जांच की जा रही है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा उधर उपजिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच मामले को गम्भीरता से लेकर जांच पड़ताल की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal