
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर( सोनभद्र) जिला संयोजक बजरंग दल संदीप गुप्ता व जिला बौद्धिक प्रमुख आर एस एस अनिल त्रिपाठी के आह्वाहन पर आजादी के 75 वीं वर्ष गांठ की पूर्व संध्या पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ रहे। यात्रा एनटीपीसी स्वागत द्वार से चल कर पुनर्वास डोडहर मोड़ पर समाप्त हुई। इस दौरान चार पहिया दो पहिया के साथ साथ सैकड़ो लोग जश्न में डूबे नजर आए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय बन्दे मातरम सहित देश भक्ति के नारे लगाए। सुरक्षा ब्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह मय फोर्स साथ साथ चल रहेथे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोड़, अनिल मेहता, उपेन्द्र प्रताप सिंह, शिवधारी गुप्ता,परशुराम पाल, रामबरन,डी एन सिंह, खण्ड प्रचारक गगन ,एस पाठक,राकेश राय, लक्ष्मी कसेरा,संजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सोमू, पंकज,रतन, अजय, के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में व्यापारी ,ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal