सत्यदेव पांडे
चोपन-सोनभद्र। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व का त्योहार बड़े एहतेराम के साथ झंडा जुलूस व ताजिया निकालकर मनाया गया नगर के बकरिदिया इस्लामिया स्कूल इमामबाड़ा लगभग बड़ी व छोटी मिलाकर कुल 6 ताजिया आलम के साथ गौरव नगर से होते हुए स्वं सुबेदार प्रसाद जी के गली से होते हुए वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग होते बैरियर स्थित जामा मस्जिद के सदर मर्हुम लल्लन कुरैशी के घर वहां से बस स्टैंड , एसआर पेट्रोल पंप से वापस बकरीदिया
इस्लामिया स्कूल इमामबाड़ा पर सभी ताजिया को रखकर करतब दिखाया गया । तत्पश्चात देर शाम सभी ताजिया को इमामबाड़ा से उठाकर ईदगाह पर दफ्न कर संपन्न हुआ। वहीं लोगों द्वारा जगह-जगह हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए और छोटे छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्ग सभी हसन हुसैन के नारे लगाकर कर्बला की दास्तान को याद कर फूट फूट कर रो रहे थे।वही नगर के जुलूस के लिए जगह-जगह पानी, शर्बत व खिचडे़ की व्यवस्था रही सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत विभाग द्वारा भ्रमण कर रहे ताजिया के साथ चार लाइनमैन जुलूस के आगे पीछे
एहतियात के तौर पर चल रहे थे साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद नजर आये ।इस मौके पर सेक्रेटरी महफूज आरिफ,हाजी गयासुद्दीन, सरफराज अहमद,मोजीब आलम,साकिब खान,रियाज अहमद, सलीम कुरैशी,डां सत्येन्द्र आर्य, रिजवान अहमद, इंदू भाई, नाजिम खान,बरकत अली, उमरान अहमद, अतहर कुरैशी, नजमुद्दीन ईदरिशी,सोयेब अहमद, चिराग अली,ज्ञानेंद्र पाठक, मनोज चौबे, कैलाश नाथ, विनीत शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।