मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र समेत सलखन बाजार के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास अकीदतो के साथ मोहर्रम का ताजिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत ताजिया जुलूस निकाला गया। उक्त अवसर पर मुस्लीम भाईयों ने नौहा पड़े लकड़ी के साथ तरह-तरह खेल के साथ मातम करते हुए या हुसैन या हुसैन नारे लगाते हुए ताजिया कर्बला ले जाया गया। जहां अकीदत मंदो ने ताजिया

का जियारत कर फैजियाब होते रहे। अकीदत मंद मैदाने कर्बला का मंजर याद कर शहीदों ने कर्बला को खेराजे अकीदत पेश किया गया। ताजिया दारो में शहीदाने कर्बला की शान में अश आर पेश कर मैदाने कर्बला का मंजर याद दिलाया जा रहा था। ताजिया में महिला पुरुष छोटे छोटे बच्चों ने भी शिरकत किया। जहां गुरमा इमाम चौक से गुरमा चौराहे घुमाते हुए मारकुंडी मीनाबार से हुए कर्बला ले जाया गया। वहीं सलखन सुईयां चट्टान सलखन मुख्य बाजार वाराणसी शक्तीनगर मुख्य राज मार्ग होते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत ताजिया को कर्बला ले जाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शहाबुद्दीन मजनू शाह , दिलदार अरमान सलीम शेराज अहमद हाजी एजाज ,मंशुर इरशाद अहमद, खुर्शीद असलम इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal