जगदीश/ गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र।स्थानीय चौकी क्षेत्रांतर्गत लोहिया कुंड जंगल में रविवार कि सुबह एक व्यक्ति का तेंद के पेड़ में लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को निचे उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मोबाइल के जरिए मिलते ही घटनास्थल पर जाकर देखा कि लोहिया कुंड जंगल में एक व्यक्ति गले में रस्सी बांधकर पेड़ पर लटक रहा था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी ।शव की पहचान बाबूलाल बैगा उम्र 35 वर्ष पुत्र सोमनाथ निवासी

कजरहट हाल पता लोहिया कुंड के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक अपने परिवार के साथ ससुराल में रहता था वह शनिवार कि शाम लगभग सात बजे शौच करने के लिए घर से निकला था जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटा रविवार सुबह होते ही परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन कंही पता नहीं चला।लगभग दस बजे बच्चों ने बताया की बाबूलाल ने घर एक किलोमीटर जंगल में तेंद के पेंड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना कि सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी मिलते ही मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, एसआई नवनीत चौरसिया द्वारा शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal