
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवों में जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग के आरोप में चालन कर दिया। प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह के अनुसार रामआसरे गुप्ता पुत्र रामनरेश ,मुख्तार आलम पुत्र आशिक , बुद्ध राम पुत्र लालमन, रामधारी पुत्र लालमन सभी निवासी गण बीजपुर श्रीमती ममता देवी पत्नी संजय, निवासी ग्राम झीलों, रामबाबू पुत्र रामधीन,रामकिसन पुत्र शिवधारी, श्रीमती रीता देवी पत्नी रामबाबू निवासीगण महरिकला अपने अपने गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट गाली गलौज पर आमादा थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को थाने लाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी आरोपी विवाद पर अड़े रहे। अंत मे पुलिस ने सभी पर शांतिभंग की धारा 151, 107,116 के तहत करवाई करते हुए सम्बन्धित न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal