गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। विजय मिश्रा पूर्व विधायक बसपा ज्ञानपुर जो तमाम अपराधों के आरोपित होने कारण आगरा सेन्टर कारागार में निरुद्ध थे। जो भदोही के न्यायायल में पेशी के दौरान आगरा सेन्टर कारागार से जनपद सोनभद्र के कारागार

में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत 13 जुलाई को शिफ्ट कर दिया गया है। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार के विभागीय अधिकारी ने बताया कि ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा किसी पेशी के मामले में भदोही न्यायलय में पेश होना था। इसी सिलसिले के दौरान पूर्व विधायक को जिला कारागार सोनभद्र लाया गया है। इसके पश्चात 16 जुलाई को आगरा सेन्टर कारागार भेज दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal