जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। चौकी क्षेत्र इंडियन बैंक के समीप शनिवार कि रात्रि सड़क पार करते वक्त एक युवक को बाईक सवार ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाईक सवार समेत चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र होकर घायल लोगों को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। 48 वर्षीय साहब राम चौबे पुत्र निवास चौबे निवासी महुअरी, रामगढ़ पन्नूगंज तिवारी कटरा से परचुन समान लेने ज्यों ही सड़क पार करने जा रहा थे कि रेणुकूट की तरफ से जा रही मोटर

साइकिल सवार से टक्कर हो गई। जिसमें मोटर साइकिल सवार 15 वर्षीय अमन पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी बाड़ी 16 वर्षीय उत्कर्ष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी सेक्टर आठ ओबरा, 18 वर्षीय आर्यन पुत्र सुदर्शन निवासी गजराज नगर ओबरा घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने घायलों का जायजा लेकर दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal