चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। चोपन ब्लाक अंतर्गत चोपन आदर्श नगर पंचायत द्वारा नवनिर्मित पार्क सोमेश्वर महादेव घाट पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आवाज न्यूज़ के ब्यूरो चीफ कामेश्वर विश्वकर्मा, सी न्यूज़ जिला संवाददाता मुस्ताक अहमद, आवाज न्यूज़ संवाददाता विजय

साहनी, विजय साहनी भारत कनेक्ट संवाददाता राम आसरे वींद नगर पंचायत कर्मचारी सन्तोष शनि ने बताया कि वृक्ष लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है एवं एक वृक्ष 10 पुत्र के समान होता है वृक्ष लगाने से ऑक्सीजन ही नहीं हमें उनसे फल भी प्राप्त होते हैं। वृक्ष से ही जीवन जीना संभव है और उनसे ही वातावरण शुद्ध मिलता है इसीलिए वन ही जीवन है वृक्ष लगाते रहे और शुद्ध वातावरण प्राप्त करते रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal