चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। एक ऐसा शान्त जगह जाना जाता था, जहां की लोगो का कमाते-खाते जिदंगी आराम से बीत जाता था लेकिन शायद वह शान्त व सोनभद्र अब नही रह गया। बताते चलें शनिवार के शाम लगभग 5बजे ओबरा ताने में तैनात अमित यादव अपनी पत्नी का इलाज राबर्ट्सगंज क्षेत्र से करवाकर ओबरा के तरफ जा रहा था तभी चोपन प्रितनगर

पहुँचते ही बाइक सवार ने साइड से महिला के गले से चैन छीनने का प्रयास किया ,जो महिला ने तेज से शोर की और बाइक से निचे गिर पड़ी और सिर पर गम्भीर चोट आ गई,वही पति ने गाड़ी साइड लगाया और उनको पकड़ना का प्रयास किया तो वह बाइक सवार फरार हो गये। हालत बिगड़ता देख

महिला को चोपन समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र ले गए और हालत गंभीर बताकर डॉक्टर अभय ने उन्हें ज़िला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया । अब देखना यह है कि पुलिस विभाग के कर्मचारी पर इस तरह का घटना घटने पर पुलिस जांच में क्या स्पीड पकड़ता हैं ,या फिर आय दिन की तरह यह चोरी का सिलसिला जारी रहता हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal