गुरमा सोनभद्र । उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार विभाग के अधीनस्थ अपनी अलग पहचान रखने वाले मिजाजी लाल जेल अधीक्षक बुलन्दशहर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जहां जहां भी इनका स्थान्तरण कारागार में हुआ है । वहां वहां अपने बौद्धिक क्षमता के कार्यो की पहचान छोड़ जाते हैं। इसी क्रम में

जिला कारागार सोनभद्र में अपनी नई पहचान बनाने के बाद बुलन्दशहर कारागार को अपने हुनर अनुभव से संवारने सुधारने के बाद पुनः 1जुलाई 2022 को बुलन्दशहर कारागार से शाहजहांपुर जिला कारागार में स्थान्तरण हो से जिला कारागार बुलन्दशहर के समस्त स्टाप महिला पुरुष बंदियों ने भी उनके किये सराहनीय कार्यो को देखते हुए विदाई समारोह के दौरान आंखों से छलकती आंसुओं को भी नहीं रोक सका। उन्हें छलकती हुई आंसुओं से विदा कर उनके जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal