पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी ।वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस के आपत्ति / सुझाव हेतु प्रकाशित एवं प्रदर्शित वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर प्राप्त आपत्ति सुझाव की सुनवाई हुयी, दिनांक 27.06.2022 को मिलेगा एक अंतिम सुनवाई अवसर
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की 126वीं बैठक दिनांक 28.12.2021 को स्वीकृति के उपरांत महायोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देते हुये जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव हेतु 05.01.2022 को प्रकाशित किया गया था।
जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त किए जाने के संबंध में समयवृद्धि करते हुये दिनांक 15.04.2022 तक जन सामान्य से विभिन्न स्रोतों से आपत्तियों एवं सुझाव को प्राप्त किए गए जिसमें कुल लगभग 1100 आपत्ति / सुझाव प्राप्त हुये।
प्राप्त आपत्ति / सुझावों को शासन द्वारा उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सुनवाई की जा रही है। प्रथम चरण में वाराणसी महायोजना 2031 हेतु प्राप्त लगभग 600 सुझावों / आपत्तियों को दिनांक 08.06.2022 एवं 09.06.2022 को सुनवाई सम्पन्न की गयी तथा रामनगर – मुगलसराय महायोजना 2031 हेतु प्राप्त लगभग 550 सुझावों / आपत्तियों को आज दिनांक 24.06.2022 को तथा दिनांक 25.06.2022 को अपराह्न 12.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य शेष आपत्ति / सुझाव की सुनवाई की जायेगी।
समस्त आपत्तिकर्ता / सुझावकर्ता को व्यक्तिगत रूप से पत्र के माध्यम से तथा उनके द्वारा प्रदत्त दूरभाष पर सुनवाई की सूचना प्रदान की गयी है। यदि किसी आपत्तिकर्ता / सुझावकर्ता द्वारा निर्धारित तिथि को सुनवाई में उपस्थित रहकर प्रतिभाग नहीं किया गया है तो ऐसे समस्त आपत्तिकर्ता / सुझावकर्ता को दिनांक 27.06.2022 को अपराह्न 12.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य विशेष सुनवाई आहूत कर पुनः एक बार सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया है।