
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हेमा फाउंडेशन के तत्वावधान में चौकाघाट स्थित बिछुआ नाथ अखाड़ा ढेलवालिया में योग शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान हेमा फाउंडेशन की अध्यक्ष हेमा शर्मा ने कहां की योग व्यायाम एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन मनाया जाता है यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृति के यूज़ से हुई है जिसका मतलब होता है आत्मा का स्वरूप भौमिक चेतना से मिलन। उन्होंने कहा की सभी को प्रतिदिन नियम से योग करना चाहिए जिससे शरीर निरोग और स्वस्थ रहें। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित बच्चों ने योगा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की हेमा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद बच्चों को टी शर्ट किताब पेन पेंसिल के अलावा उन्हें योग करने के लिए चटाई भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में हेमा फाउंडेशन के सदस्य एडवोकेट पंकज त्रिपाठी एडवोकेट राकेश त्रिपाठी राजेश साहू खुशी राहुल आयुषी आदि लोग उपस्थित थे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal