दुद्धी-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह ने प्रशासनिक आधार पर दुद्धी फीडर पर वर्षों से तैनात टीजी 2 विद्युतकर्मी अनिल कुमार सिंह का तबादला उपकेंद्र ज्वारीडाड कर दिया है। निर्देश के क्रम में स्थानीय उपखंड अधिकारी तीर्थराज ने कल 13 जून की दोपहर उन्हें यहां से कार्यमुक्त भी कर दिया है तथा आदेशित किया है कि अनिल कुमार सिंह अपनी योगदान आख्या कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड ओबरा में प्रस्तुत करें। बता दे कि उक्त टीजी 2 का तबादला पिछले वर्ष राबेर्ट्सगंज के दूबेपुर कर दिया गया था लेकिन सत्ता पार्टी के एक जनप्रतिनिधि पैरवी पर इनका तबादला रुक गया था। श्री सिंह पिछले 8 वर्षों से उपखंड दुद्धी के अधीन कार्यरत थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal