
अब अन्नपूर्णा भवन में निशुल्क प्रसाद पा सकेंगे श्रद्धालु
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शुरू की गई।भोजन प्रसाद की व्यवस्था
- पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी दोपहर के बाद अब प्रसाद भी ग्रहण कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने नवनिर्मित भोगशाला, जिसे अन्नपूर्णा भवन का नाम दिया गया है। उसमें प्रसाद खिलाने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया। मंदिर के ट्रस्टी ब्रज भूषण ओझा और विद्वत परिषद के प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी के आचार्यत्व में 51 ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण का पाठ किया गया। इसके उपरांत आम दर्शनार्थियों के भोजन प्रसाद के लिए इस भोगशाला का शुभारंभ कर दिया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दोपहर की भोग आरती के पश्चात दर्शनार्थी बाबा के परिसर में शुद्ध और सात्विक प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। यह भोगशाला कालिका गली स्थित सरस्वती फाटक के पास बनाया गया है। जहां आसानी से श्रद्धालु दर्शन करने के उपरांत पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal