विंढमगंज सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते बुधवार को ग्राम पंचायत मेदनीखाड में मृतक देवन्ती देवी लगभग 30वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार ने अपने घर के अंदर बड़ेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पति के तहरीर पर मृतिका के जेठ विनोद यादव जेठानी कौशल्या देवी व भतीजा भोगनाभ यादव के विरुद्ध 306, 323 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। ग्राम पंचायत मेदनीखाड़ के निवासी कृष्ण कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरी पत्नी देवन्ती देवी से मेरे बड़े भाई की पत्नी से अक्सर विवाद व मारपीट करते थे जिससे तंग आकर मेरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर मृतिका के जेठ विनोद यादव जेठानी कौशल्या देवी वह भतीजा भोग नाथ यादव के खिलाफ थानाध्यक्ष थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने 306 323 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal