पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।जनपद में 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा “हर घर तिरंगा कार्यक्रम”प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय व मल्टीप्लेक्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में "हर घर तिरंगा कार्यक्रम" के संबंध में अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 11 से 17 अगस्त में मध्य प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय व मल्टीप्लेक्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के अंतर्गत मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन एवं लोगों में जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया। उन्होंने तिरंगा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नागरिक के मन मे राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करना हैं। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जागरूकता एवं प्रेरित किये जाने हेतु स्थानीय गणमान्य लोगों का भी सहयोग दिए जाने पर विशेष जोर दिया। राष्ट्रीय ध्वज कागज व प्लास्टिक का नही होना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आरटीओ, एनआरएलएम, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि सौपे गये दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाए।