
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अस्सी, वाराणसी एवं रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून २०२२ को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ टी.बी, श्वांस एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ एस.के पाठक के नेतृत्त्व में औद्योगिक आस्थान, चांदपुर वाराणसी में किया गया I
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष आदरणीय विद्या सागर राय जी, डॉ. एस.के पाठक (एम्.डी) एवं रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब के अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से किया I इस चिकित्सा शिविर में 300 से भी ज्यादा लोगो का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया जिसमे नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क ब्लड सुगर जाँच, नि:शुल्क ब्लड प्रेशर की जाँच, नि:शुल्क कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, नि:शुल्क बी.एम्.आई जाँच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया I कार्यक्रम में ब्रेथ ईजी टीम द्वारा सभी मरीजों को पौधा दिया गया जिसे वो लगाकर अपने पर्यावरण को शुद्ध बना सके I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री विद्या सागर राय जी ने औद्योगिक आस्थान में पौधारोपण करते हुए कहा – “ आज विश्व पर्यावरण दिवस के साथ -साथ हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिवस भी हैं , इस अवसर पर हमे अपने पर्यावरण के साथ साथ अपने समाज को भी सुरक्षित करना होगा ताकि आने वाला कल हम पर गर्व कर सके I “
डॉ. एस.के पाठक ने बताया – “ब्रेथ ईजी विगत 20 वर्षो से टी. बी, चेस्ट, तथा एलर्जी के मरीजो को नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा प्रदान करता आया है, स्कूल हो या कालेज, गाँव हो या शहर, आम आदमी हो या विशिष्ट, ब्रेथ ईजी का उद्देश्य हमेशा से रहा है कि मरीजों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओ से अवगत कराया जाये ताकि वो अपने बीमारी को पहचाने और उसका निदान शीघ्र से शीघ्र करावे I”
रोटरी इंटरनेशनल एलिट क्लब के अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल जी ने कहा – “ब्रेथ ईजी एवं रोटरी के संयुक्त तत्वाधान से यह चिकित्सा शिविर लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लायेगा, जहा आम जनमानस 24 घंटे अपने काम में व्यस्त रहता हैं, वहाँ अपने स्वास्थ्य का उसे बिलकुल भी ख़याल नहीं रहता I मैं डॉ एस.के पाठक जी एवं ब्रेथ ईजी टीम का धन्यवाद करना चाहूँगा जिनकी वजह से यह कार्यक्रम सम्पूर्ण हो पाया I”
डॉ. एस.के पाठक ने अंत में बताया –“ब्रेथ ईजी समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम करता रहता हैं, जिसमे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, जन जागरूकता रैली, ऑनलाइन के मध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम आदि मुख्य हैं I” इस कार्यक्रम में ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे डॉ. स्वपनिल, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्वनी पाठक, अखिलेश, रतन आदि शामिल थे I
धन्यवाद मिडिया प्रभारी,
ब्रेथ इजी (अस्सी, वाराणसी) मो:8933050004
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal