बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान 31 मई 2022 तक चलाया जा रहा है। इस दौरान एनटीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें। उन्होंने सभी कर्मियों से भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना को पूरा करने का आह्वान किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से एनटीपीसी रिहंद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य प्लांट परिसर में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
एनटीपीसी रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक देबब्रत पॉल ने स्वच्छता अभियान में कर्मचारियों के साथ हिस्सा लेकर कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरुक रहने का आग्रह किया। श्री पॉल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों से जीवन में स्वच्छ रहने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने तथा स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। इसके लिए सबको समय देने के साथ साथ उन्होंने कहा की हम सभी को श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए । सभी कर्मचारियों को स्वयं, परिवार तथा अपने स्वजनों व परिजनों को भी स्वच्छता से जोड़ने की अपील की।
वही दूसरी ओर प्रोजेक्ट विभाग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर संयंत्र परिसर में साफ-सफाई की। स्वच्छता अभियान में महाप्रबंधक(प्रोजेक्ट) श्री रवि शंकर ने कहा कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना को पूरा करें ।
इस अभियान के अंतर्गत प्लांट रोड एवं मुख्य प्लांट परिसर में सफाई, झाड़ियों को हटाना, पेडों की ट्रिमिंग तथा कूड़ा हटाकर साफ सफाई की गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal