समर जायसवाल-

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम करीब 3 बजे बारात से लौट रही पिकअप अचानक बेकाबू होकर एक घर में घुस गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाबत बताया गया कि विंढमगंज में बारात करने के बाद दोपहर लौट रही थी। तभी गुलाल झरिया भट्टी मोड़ से कुछ आगे ड्राइवार को झपकी आ गई।जिससे पिकअप बेकाबू होकर एक घर में घुस गई। गनीमत रहा कि उस समय वहां कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना में चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।

ग्रामीणों ने तत्काल गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर काफी मशक्कत के बाद निकाला। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों में राम मनोज (24 ), अतुल (19), श्याम बिहारी (60) और राजाराम (40) निवासी बभनी शामिल थे। चिकित्सकों ने सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिस पर उप-निरीक्षक विमलेश सिंह मौके पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में लेकर मौजूद लोगों से उक्त घटना के बारे में पता लगाने में जूट हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal