वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक बुधवार की विकास भवन सभागार में हुआ। जिसमें कुपोषित बच्चों के कुपोषण की स्थिति में सुधार, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका का निर्माण, वी०एच०एस०एन0डी0 सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, ए०एन०एम० एवं सी०एच०ओ० द्वारा ई-कवच पर सैम बच्चों के प्रबन्धन, स्मार्ट फोन वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र पर सैम बच्चों के सन्दर्भन एवं शैया उपयोगिता दर पर चर्चा की गयी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुल 10 बेड उपयोगिता दर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र पर सैम बच्चे न भेजने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी को वेतन रोक दिये जाने की चेतावनी दी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका, मैत्री शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं कायाकल्प की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा पोषण अभियान के अर्न्तगत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ-साथ कन्वर्जेन्स विभाग-यथा-रवारथ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा पोषण के क्षेत्र में की जा रही कार्यों समीक्षा की ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी सिंह एवं यूनिसेफ के मण्डलीय समन्वयक अंजनी कुमार, पोषण पुनर्वास केन्द्र के प्रभारी सौरव एवं समस्त सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहे।