
लखनऊ।गैंगरेप में एसएचओ निलंबित थानाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज मामला उतर प्रदेश के ललितपुरउत्तर जनपद का है।प्रदेश के ललितपुर जिले के एक थाने के एसएचओ पर एक गैंगरेप की पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया है।इसके बाद एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी थानाध्यक्ष फरार है. 13 वर्षीया किशोरी ने आरोप लगाया है कि पहले 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने थाने के अंदर उसके साथ बलात्कार किया।
ललितपुर के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एसएचओ और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। बता दें कि पीड़िता ने इस पूरी घटना की शिकायत एसपी से की है, जिसके बाद ये कार्यवाई हुई है। थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal