
.
उरई । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में जिसमें यूपी क्रिकेट के विकास के लिए गठित “अनुशासन कमेटि” और ” श्री गौरहरि सिंघानिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी” में डीसीए जालौन को चेयरमैन और सदस्य के रूप में स्थान मिला।
इसके लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के संस्थापक सदस्य व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम बाबू को अनुशासन कमेटी का चेयरमैन नामित किया गया और वही जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के सचिव विकास कुमार शर्मा को श्री गौर हरी सिंघानिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। डीसीए जोन के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी और संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि जोन के लिए ये गौरव की बात है कि यूपीसीए के उपाध्यक्ष व डीसीए के संस्थापक सदस्य श्याम बाबू अनुशासन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया और डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा को गौर हरी सिंघानिया क्रिकेट एकेडमी का सदस्य नियुक्त किया गया यह डीसीए जालौन के लिए खुशी की बात है। डीसीए जालौन में लगातार हो रहे क्रिकेट से जोन के खिलाडियों के खेल में काफी सुधार हुआ है और लगातार हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal