कोन-विंढमगंज की जंगल मे तमंचा व चाकू की ख़ौफ़ दिखा कर दिया घटना को अंजाम
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे दिन में गढ़वा की व्यापारी के मुनीब हर दिन की भांति बुधवार को भी तगादा कर लौट रहे थे कि कोन विंढमगंज के जंगल मे दो मोटसाइकिल से 6 लोगो ने लगभग तीन लाख रुपये लूट लिया। वही मौके पर कोन विंढमगंज की पुलिस पहुच कर मामले की खोजबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार गढ़वा के व्यापारी अयोध्या प्रसाद, विजय कुमार के मुनीब हर साप्ताहिक तगादा में मुनीब तारिक अनवर व बिष्णु प्रसाद हर रोज की भांति बुधवार को भी बभनी, म्योरपुर, दुध्धि कोन,

खरौधी, कचनरवा आदि जगहों से व्यापारी से पैसा तगादा कर गढ़वा जा रहा था कि जैसे ही कोन विंढमगंज की जंगल मे पहुचा ही था कि अचानक दो लोग मोटसाइकिल से ओभर टेक कर मुनीब की मोटर साइकिल रोक लिया और कट्टा व चाकू निकाल कर दोनों के कनपट्टी पर सटा दिया और रुपये से भरा झोला व मोटसाइकिल की चाभी ले लिया और विंढमगंज की ओर निकल गया। वही इसकी सूचना जंगल से निकल कर अपने मालिक को मोबाइल द्वारा आप बीती बात बताई जिस पर मालिको ने अपने कोन व बिंढमगंज के व्यापारियों को जानकारी दी। जिस पर उक्त सूचना दोनों थाना को दिया गया वही मौके पर दोनों पुलिस पहुँचकर रास्ते का सीसी कैमरा खंगाला व संदिग्ध की तलाश जारी कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal