
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
मनोरंजन।हिन्दी फ़िल्म ” दफन एक हकीकत “
ए. एस. प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिन्दी फ़िल्म दफ़्न एक हकीकत हॉरर फिल्म है।
का शुभ मुहूर्त दिनांक 10 अप्रैल 2022 रविवार को समय 11 बजे फर्स्ट इम्प्रेशन इंस्टिट्यूट में मुख्य अतिथि माननीय शौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
फ़िल्म की कहानी सस्पेंस और हॉरर कॉमेडी से परिपूर्ण है जो दर्शकों को आखिरी तक बांध कर रखेगी।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार आकाश सिंह, पुष्पा सिंह, संगीता, मनिष कुमार, मुकुल मिश्रा, दीप यादव, अनिल शर्मा, साहेब आलम, और मास्टर रुद्र हैं
फ़िल्म के गाने भी बहुत ही मधुर है फ़िल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फ़िल्म में बनारस के कलाकारों को मौका दिया जा रहा है जिसका ऑडिशन अभी जारी है। इच्छुक कलाकार 8303422693- 9305860061 पर सम्पर्क करें। फ़िल्म की शूटिंग अगले माह से स्टार्ट हो जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग बनारस, मुंबई, सोनभद्र व नैनीताल में की जाएगी।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर राजन जायसवाल जी है
राइटर – अजित शर्मा
डिरेक्टर .सुजीत कुमार
डी. ओ.पी -संदीप गुप्ता
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal