रोहित कुमार त्रिपाठी
ईमलीपुर (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल विज्ञान विषय की सोमवार को प्रथम पाली परीक्षा में एक मुन्ना भाई, हिमराज पुत्र नार सिंह निवासी ख़ोराडिह थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर अपने ही गाव के राजू चौहान पुत्र भिखारी लाल के जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर में हाई स्कूल विज्ञान

की परीक्षा में परीक्षार्थी राजू चौहान की जगह हिमराज बैठकर परीक्षा दे रहा था। आन्तरिक सचल दस्ता व विद्यालय प्रशासन ने उसे पकड़ लिया और करमा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुन्ना भाई को पकड़ लिया है। इस मामले में एस आई रुपेश सिंह ने बताया की कालेज प्रशासन की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा धारा 419परीक्षा अधिनियम 6/8के तहत केस दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal