रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) यूपी बोर्ड माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार को प्रथम पाली हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा जरहा न्याय पंचायत के विभिन्न सेंटरों में नकल विहीन शुरू की गयी। परीक्षा प्रारंभ होते ही छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया। शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर के बाहर छात्र छात्राओं की कड़ी सुरक्षा में बारी बारी से चेक किया गया। यहां प्रथम पाली हिंदी में कुल 398 बच्चो में 333 ने परीक्षा में भाग लिया 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहा में कुल 168 बच्चों में 138 ही उस्थित रहे यहाँ भी 30 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा छोड़ दी। अम्बेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज
रजमिलान में कुल 183 छात्रों में 162 ही परीक्षा दे पाए बाकी यहाँ भी 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज सेवकाडाड़ में 220 रजिस्टर्ड बच्चो में 197 बच्चों ने परीक्षा दी यहाँ 23 परीक्षार्थी गायब रहे। परीक्षा के दौरान सभी कमरों में सी सी टी वी के माध्यम से कड़ी निगरानी होती रही। विद्यालयों के बाहर और अंदर पुलिस विभाग की टीम चौकस रहे। बिभिन्न परीक्षा सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्टेट के रूप में खण्ड विकास अधिकारी बभनी रवि कुमार , पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर हेमन्त कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी सांगोंबाँध विनोद सिन्हा, पशु पालन अधिकारी उमाकांत वर्मा चक्रमण करते रहे। इस प्रकार प्रथम पाली हिंदी में चार विद्यालयों से कुल 139 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी।द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट में शिवम संकल्प कॉलेज बकरिहवा में पंजीकृत 282 में 248 उपस्थिति रहे 34 गायब रहे।गुरुकुल इंटरमीडिएट सेवकाडा़ड में पंजीकृत 199 में 190 ने परीक्षा दी यहाँ 9 गायब रहे।प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट जरहा में पंजीकृत 148 में 123 ने परीक्षा में भाग लिया यहाँ भी 25 गायब रहे।अम्बेडकर कॉलेज रजमिलान में कुल पंजीकृत 239 में 214 उपस्थिति रहे यहाँ भी 25 ने परीक्षा में भाग नही लिया।