
दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और एमडी डॉ पवन मुंजाल के कार्यालय और आवास पर आईटी की छापेमारी।बताते चले कि आयकर विभाग ने आज सुबह से हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और एमडी डॉ पवन मुंजाल के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की है। आईटी विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर भारत के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता के अन्य शीर्ष अधिकारियों से संबंधित अन्य परिसरों पर भी तलाशी ली है। 40 से अधिक देशों में उपस्थिति के साथ हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया निर्माता भी है।
कंपनी भारतीय दोपहिया सेगमेंट में भी मार्केट लीडर है और बांग्लादेश और कोलंबिया अलावा भारत में इसके 4 प्लांट हैं। कारएंडबाइक ने आधिकारिक बयान के लिए हीरो मोटोकॉर्प से संपर्क किया है लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal