
हिंडाल्को का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दोगुना
आदित्य बिड़ला समूह की धातु क्षेत्र की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 95.7 प्रतिशत बढ़कर 3,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सभी क्षेत्रों में सुधार और बेहतर परिचालन दक्षता की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी एकीकृत शुद्ध लाभ 1,877 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की एकीकृत परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 50,272 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 34,958 करोड़ रुपये थी। हिंडाल्को ने कहा कि उसने पिछली सभी तिमाहियों के प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे अधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal