घोरावल-सोनभद्र (मनोज मौर्या/रमेश कुमार कुशवाहा)- वाराणसी रोहनिया स्थित रेनाल्ट कार एजेंसी के जीएम द्वारा वाहन स्वामी को प्रताड़ित और अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि थाना कोतवाली घोरावल के बिरकला लोहांडी निवासी अमित कुमार पुत्र विरेंद्र कुमार मौर्य कुछ दिन एक सेकंड हैंड कार वाराणसी रोहनिया रेनॉल्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम से खरीद कर लाए थे
जिसका रजिस्ट्रेशन वाराणसी आरटीओ ऑफिस में उस समय के जीएम अरुण कुमार तिवारी के नाम से दर्ज था और कार बिकने के बाद वाहन स्वामी जीएम अरुण कुमार तिवारी द्वारा वाहन संख्या यूपी 65 डीवाई 64 90 ट्रिबर कार को क्रेता अमित कुमार को स्थानांतरित कर दिया गया। क्रेता अमित कुमार वाहन स्वामी के रूप में कार का प्रयोग करने लगे वाहन स्वामी अमित कुमार ने अपनी कार का वाराणसी शोरूम पर दो बार पूर्व में सर्विस भी करवाएं इस बीच जीएम अरुण कुमार तिवारी का कार्यभार उत्तम कुमार सिंह को सौंप दिया गया और वर्तमान मे भी जीएम पद पर कार्यरत हैं इसी बीच 13/03/2022 को वाहन स्वामी अमित कुमार के माता पिता वाराणसी काशी विश्वनाथ अपने पुत्र की कार से दर्शन पूजन करने के लिए गए थे। दर्शन पूजन करने के बाद कार की तीसरी सर्विस कराने के लिए रोहनिया स्थित रेनाल्ट प्राइवेट लिमिटेड कार शोरूम पर अपनी कार को लेकर पहुंचे तभी वर्तमान जी एम उत्तम सिंह द्वारा यह कहते हुए कार को कब्जे में ले लिया गया की कार का पूरा भुगतान नहीं हुआ है जबकि वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि हमने पूरा पूरा भुगतान पूर्व जीएम एवं वाहन स्वामी अरुण कुमार तिवारी जी को कर दिया
है उसके बाद ही वाहन स्वामी द्वारा कार का स्थानांतरण हमारे नाम से किया गया है अगर कार पर किसी तरह का लोन या फाइनेंस होता तो कार का कागजात मेरे नाम से कैसे स्थानांतरित होता। परंतु जीएम द्वारा किसी बात को नहीं सुना गया और वाहन स्वामी के माता पिता के साथ बदसलूकी तथा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया तत्पश्चात वाहन स्वामी के पिता विरेंद्र कुमार मौर्य ने रोहनिया थाना में लिखित तहरीर दी लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी तत्पश्चात
वाहन स्वामी के माता पिता मजबूर होकर किराए के वाहन द्वारा घर वापस आए इसके बाद वाहन स्वामी अमित कुमार द्वारा 15/03/2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी एवं जिलाधिकारी वाराणसी को जरिए रजिस्ट्री पत्र द्वारा मदद की गुहार लगाई एवं दिनांक 20/03/2022 को पुलिस अधिक्षक सोनभद्र एवं जिला अधिकारी सोनभद्र को लिखित तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। इस बाबत हमारे संवाददाता ने वाराणसी रेनाल्ट प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान जीएम उत्तम कुमार के मोबाइल नंबर 9919790 314 पर फोन कर बात किया तो जीएम द्वारा बात करने से इंकार कर दिया गया।