नाच-गाने नगाड़े के साथ अतीश बाजी के जमकर मिठाईयां बांटी।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत भाजपा के जीत के खुशी में जगह जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। वहीं संजय सिंह प्रधान बेलकप के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने योगी मोदी के जय कारों नारों के साथ पटाखे

फोड़े डिजे के धुन पर कार्यकर्ताओं ने ठुमके लगाए वहीं प्रधान ने जीत की खुशी में एक दुसरे की मुंह मीठा कराया और गांवों के सभी लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण भी किया। इस मौके पर मुख्य रूप से परशुराम केशरी ,जनार्दन देव पाण्डेय, रामचंद्र केशरी,इन्द्रराज मौर्या,सीपाही यादव, राजेंद्र यादव,राजा केसरी, दिनेश केशरी,भरत देव पाण्डेय, अमरावती देवी,संदीप देव पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal